बाल, महिला और जरूरतमंद युवाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण के प्रति समर्पित यह संस्थान मुख्यतया निम्न बिन्दुओं पर केन्द्रित हो कर कार्यरत है.
- बालक बालिकाओं के लिए प्रारम्भिक स्तर से लेकर उच्च शिक्षा स्तर तक शिक्षा विभाग के मानको के अनुसार शिक्षण संस्थाओं की स्थापना कर संचालित करना तथा उनके पठन पाठन की समुचित व्यवस्था करना।
- पल्स पोलियो ड्राप,एड्स,कैन्सर,टीबी,हैपेटाइटिस,मधुमेह,नशामुक्ति,कुष्ठ रोग मलेरिया एवं जानलेवा रोगों की पहचान/जांच कर उसकी रोकथाम के उपाय करना तथा जागरूकता शिविरो की आयोजन कर उनका उन्मूलन करना।
- महिलाओं/बालिकाओं तथा युवकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई, कढाई, बुनाई शिल्पकला, ब्यूटीशियन कोर्ष, हस्तशिल्पकला,ललित कला, संगीत,गायन,वादन फैशन डिजाइनिंग, चिकन प्रिन्टिग, जरी,ज्वैलरी मेकिंग, मेंहदी, वाल पेन्टिग, मिटटी के वर्तन, लावर मेकिंग, अचार, मुरब्बा, फल संरक्षण खादी तथा कलात्मक वस्तुओं के निर्माण आदि का निःषुल्क प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें स्वावलम्बी बनाना तथा हस्तशिल्प उद्योगों को बढावा देना तथा हस्तशिल्पियों के विकास एवं उत्थान एवं पुर्नवास की समुचित व्यवस्था कराना।